अंडर-14 कछल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 के तहत खेले गए मैच में चौहान क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी को हराया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही अंडर-14 कछल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 के तहत मुकाबला एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी और चौहान क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौहान क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।
चौहान एकेडमी की ओर से केशव तोमर ने 64 रन और प्रिंस ने 47 रन की तेज़ तर्रार पारियां खेलीं। एसबीबीए के लिए हनुमंत ने 2 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीबीए की टीम निर्धारित 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह चौहान क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 66 रनों से जीत लिया।एसबीबीए की ओर से असद ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके। गेंदबाज़ी में चौहान की ओर से केशव, आयुष, शिवांश और पुलकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए केशव तोमर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।इस अवसर पर राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपूर, प्रीति मेहरा, संजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के जुझारूपन की सराहना की और आगामी मैचों में बेहतर खेल की उम्मीद जताई।
0 टिप्पणियाँ