राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मंगलवार को देवबंद-मंगलौर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के कांवड़ सेवा शिविर पर पहुंचकर पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का एक जीवंत उदाहरण है, जो भक्ति, समर्पण, शुद्धिकरण, मनोकामना पूर्ति और कष्टों से मुक्ति का मार्ग है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल शारीरिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक साधना भी है, जिसमें शिवभक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने इष्ट की सेवा में समर्पित होते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे भक्तों की सेवा करना बड़े पुण्य का कार्य है और प्रदेश सरकार कांवड़ियों की हर संभव सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिवभक्तों को फल, जलजीरा, शिकंजी और अन्य सामग्री वितरित की गई।सेवा शिविर में नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, राममोहन सैनी, राजेश अनेजा, मनोज सिंघल, अर्जुन सिंघल, रविंद्र चौधरी, अमरीश त्यागी, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. कांता त्यागी और स्नेहा टंडन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ