कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी-डॉ अशोक मलिक
सहारनपुर-कलसिया रोड स्थित एस बी बी पटेल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक रहे
फेयर वेल पार्टी को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि स्कूली बच्चे अच्छा प्रदर्शन करके एकाग्रता के साथ मछली की आंख की तरह निशाने का मकसद लेकर आपको कामयाब होना होगा राष्ट्र निर्माण में युवाओं का विशेष योगदान देता है आप राष्ट्र के निर्माता और भाग्य विधाता के रूप में समाज आपको देखता है कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है कक्षा 10 व कक्षा 12 को स्कूली छात्र छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जो छात्र; छात्र जीवन में कठिन परिश्रम करता है वह सुखदाई जीवन जीता है और जो छात्र अब परिश्रम नहीं करता वह आने वाले जीवन में अनेकानेक परेशानियों से जूझना पड़ता है श्री मलिक ने कहा की जो छात्र मां-बाप का विश्वास और गुरु का सम्मान करना सीख लेता है उसे बुलंदियां छूने से कोई रोक नहीं सकता हमें मात्र नौकरी पा लेने के लिए नहीं पढ़ना चाहिए हम एक कामयाब व्यक्ति बने ताकि राष्ट्र निर्माण में आपका भी योगदान यहां है जीवन जीने के लिए दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम का भी आधुनिक युग में विशेष महत्व है स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी दुनियावी तालीम के बिना व्यक्ति आज पशु के समान है इस अवसर पर शाहगूल सोनम, सांहवेज साहिल, रजिया, परवीन,, शोबी रजिया अंसारी, रिहाना मुस्कान, सर्बिया, आयुष गुप्ता., रीता गुप्ता के पी सिंह, हंस कुमार, अमजद अली एडवोकेट, नगर आलम मुजाहिद हसन, अहमद हसन आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ