चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने शीघ्र सड़क निर्माण कराकर जनता की समस्याओं का समाधान कराने का दिया आश्वासन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि ठाकुरद्वारा मंदिर से लेकर श्मशान रोड तक कि सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।बारिश होने के बाद वहाँ पानी भर गया जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।क्षेत्रीय लोगों ने उक्त समस्या की जानकारी चेयरपर्सन कुलदीप बालियान को दी तो वे फ़ौरन मौके पर पहुँचे और क्षेत्र के लोगों से बातचीत की।लोगों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।चेयरपर्सन कुलदीप बालियान ने तत्काल मिट्टी भराव करा मिट्टी को समतल कराया जिससे सड़क का कीचड़ समाप्त हो गया।कुलदीप बालियान ने सभी लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क में पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार,रोहित चौहान, शिवम सैनी,नीरज त्यागी,अकरम राय व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ