हरियाली तीज पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मनाई तीज
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगा कर एक दूसरे के साथ गीत गाते हुए हरियाली तीज मनाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बसेड़ा में एक आवास पर आयोजित तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने इकट्ठा होकर एक दूसरे को बधाई देते हुए हरियाली तीज की अवसर पर मेहंदी लगाकर खुशियां मनाई। जानकारी देते हुए भाजपा नेत्री उषा उपाध्याय ने बताया कि तीज महिलाओं की खुशी को और ज्यादा गहरा करने का एक अच्छा त्यौहार है जिससे एक दूसरे के प्रति उमंग और प्यार बढ़ता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रक्षा नामदेव, सारिका वालिया, गीता राणा, मनीषी तायल, रजनी राणा, मीनाक्षी त्यागी, अंजू त्यागी, स्नेहा टंडन, उर्वशी राणा व प्रवेश राणा समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ