वार्ड 57 के पार्षद रह चुके फजलुरहमान ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
सहारनपुर- नगर निगम के नामांकन के छठे दिन वार्ड 57 के दो बार सभासद व एक बार पार्षद रह चुके फजलुरहमान ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद पार्षद प्रत्याशी फजलुरहमान ने कहा। की दो बार सभासद व एक बार पार्षद के रूप में सेवा का मौका वार्ड के लोगों ने मुझे दिया हैनिगम से क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं चलाई जाती हैं वह क्षेत्र के लोगों को हम ने दिलाई हैं पानी ,स्ट्रीट लाइट, सड़कें गलियां बनवाई है और इस बार भी वार्ड के लोगों का प्यार भी हमें ही मिलेगा वार्ड के लोग हमेशा हमारा सहयोग करते हैं। क्योंकि हम वार्ड की हर समस्या का समाधान करते हैं ।और वार्ड के लोगों के लिए दिन रात उनकी सेवा में मौजूद रहते हैं। वार्ड के लोगों ने कभी भी किसी और को सेवा का मौका नहीं दिया शिवाय हमारे हम भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं यह वार्ड के लोगों का प्यार ही तो है। जो हमें हर बार वार्ड की सेवा करने का मौका देते हैं ।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ