सस्ती व अच्छी शिक्षा के लिए गुरु रविदास महाविद्यालय बनाने हेतु जमीन दान की
सहारनपुर-. शहर में रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रोटरी क्लब में संत शिरोमणि गुरु रविदास बेगमपुरा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनपद के गांव नगला खारी में गुरु रविदास जी के नाम पर महाविद्यालय बनाए जाने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सामाजिक समस्याओं व शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में महंगी होती उच्च शिक्षा बेहद जरूरी है जिसके लिए सभी को गंभीर विचार करना होगा जिससे कि समाज के गरीब व निर्धन बच्चे भी शिक्षा का लाभ ले सके उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सस्ती व अच्छी शिक्षा दिलाने के प्रयास करने होंगे तभी बाबा साहब का मिशन पूरा होगा। समाज का कोई अपना महाविधालय न होने की बात पर बिशंबर सिंह ने अपनी करीब पैंतीस बीघा जमीन ट्रस्ट के नाम करने का एलान कर दिया जिसकी चारो तरफ प्रशंसा की जा रही है। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास बेगमपुरा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट को गुरुजी के नाम महाविधालय हेतु ग्राम पंचायत बाढीमाजरा के पूर्व प्रधान श्री बिशम्बर सिंह ने अपनी 35 बीघा जमीन समाज को समर्पित करते हुए गुरु रविदास महाविद्यालय को दान कर दी है। जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बिशम्बर सिंह, दीपक कुमार, पूर्व सेक्टर प्रभारी नफे सिंह, गौतम प्रधान, एड० संजीव नौटियाल, जितेंद्र कुमार, पत्रकार एसडी गौतम, शेरसिंह, प्रेमचंद, मांगेराम, रजनीश उजाला, उदय भारती, अंजु रानी ने भी विचार रखे। इस दौरान जोरासिंह, बृजमोहन कटारिया, रोहित गौतम, सुंदर लाल दाबसे, कर्मसिंह, चंद्रशेखर, सागर गौतम, शिवम खेवडिया, राहुल बौद्ध, वीरेंद्र कुमार, चंद्रभान, प्रीतम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ