Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

 छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - इस्लामिया डिग्री कालेज में खुला मंच सत्र का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने कविता व गजलें आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

हिंदी भाषा में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में प्रियांशी कोहली ने प्रथम, आतिफा ने द्वितीय तथा सामिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंग्रेजी भाषा में लुबना प्रथम, अयाना रोज खान द्वितीय और जैनब तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य डा. वकील अहमद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान होता है। साथ ही यह कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुशरा शफीक, डा. मोहम्मद दानिश, खालिदा जोया, रुबीना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा