Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप, तहरीर दी

 विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप, तहरीर दी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-एक विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। इसके अलावा भी विवाहिता ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी विवाहिता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी कॉलोनी निवासी व्यक्ति से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालिए उसे बदसूरत कहकर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इतना ही नहीं पति बुरी नजर रखने के चलते उससे जबरन बहनों को घर पर बुलाने की मांग करता था। दो दिन पूर्व पति नशे में घर आया और बहनों को न बुलाने के चलते गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई। परिजनों को फोन कर ससुराल बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस का कहना है तहरीर मिल गई है, जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा