Ticker

6/recent/ticker-posts

यूनानी पद्धति से हर बीमारी का इलाज संभव -हकीम इरशाद

 यूनानी पद्धति से हर बीमारी का इलाज संभव -हकीम इरशाद

-सिटी सेंटर मार्केट में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

मुम्बई से आए मशहूर हकीम इरशाद ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का किया चिकित्सीय परीक्षण۔

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-नगर के रेलवे रोड स्थित सिटी सेंटर मार्किट में यूनानी चिकित्सा पद्धति पर आधारित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें मुम्बई के मशहूर हकीम इरशाद अहमद ने दर्जनों गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें उपचार दिया।

गुरुवार को आयोजित हुए शिविर का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मजहर ने किया। शिविर में मुम्बई महाराष्ट्र से आए हकीम इरशाद अहमद ने कहा कि यूनानी पद्धति दुनिया की सबसे पुरानी पद्धति है। इसमें हर प्रकार के रोग का इलाज संभव है और यह एलोपैथी के मुकाबले बेहद सस्ती भी है। कहा कि शुगर, ह्रदय रोग, थायराइड, माइग्रेन आदि बीमारी वर्तमान समय में बेहद आम हो चुकी हैं और इससे ग्रस्त लोगों को जीवन भर दवाओं का सेवन करना पड़ता है। लेकिन उनका दावा हैं कि यूनानी पद्धति से यह बीमारियां कुछ समय में ही जड़ से समाप्त हो जाती हैं। उन्होंने सभी लोगों से हानिरहित यूनानी पद्धति को अपनाने का आह्वान किया। शिविर में हकीम इरशाद और उनके पुत्र हकीम इजहारुल हसन ने दर्जनों रोगियों की नब्ज़ देखकर उनका उपचार किया। मुफ्ती वलीउल्लाह, मौलाना नसीम अहमद, हाफिज़ अली हसन, कारी यूसुफ, मौलाना हुजैफ़ा, मौलाना अशरफ, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप, तहरीर दी