पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की जमकर की खरीदारी
सहारनपुर- नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के होने वाले मतदान के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। हालांकि आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। केवल उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की।
आज जिला मुख्यालय पर नामांकन कराये जाने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है और सभी के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष भी बनाये गये है। नामांकन को निर्विघ्न व शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए है और जिला मुख्यालय मंे प्रवेश द्वार पर बैरीगेटिंग लगा दी गयी है। जिससे कि अनाधिकृत भीड़ जिला मुख्यालय में प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा नामांकन कक्षो के बाहर भी बेरिगेटिंग लगायी गयी है। आज मैटल डिटेक्टर गेट लगाये गये है और जिला मुख्यालय पर प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर अवरोध लगाकर बेरिगेटिंग कर दी गयी है। आज नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन जिला मुख्यालय में पुलिस बल को तैनात किया गया था। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचा। 17 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को निर्विघ्न शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए कड़े बन्दोबस्त किए गए है। आज वार्डो के पार्षदों द्वारा नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी और किसी उम्मीदवार द्वारा निर्धारित समयावधि तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था, जबकि प्रशासनिक स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। जिला मुख्यालय मे अग्निशमन वाहन को भी सुरक्षा के लिए रखा गया है।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ