Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा ने खदीजा मसूद को बनाया मेयर प्रत्याशी

बसपा ने खदीजा मसूद को बनाया मेयर प्रत्याशी

सहारनपुर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राईन नगर निगम की मेयर सीट पर ,खदीजा मसूद को पार्टी प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि वह लगभग 60 हजार मतों से विजयी होंगी और भाजपा समेत अन्य दलों का केबल बसपा ही मुकाबला है।

पूर्व विधायक इमरान मसूद के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन भाजपा ने ना नुकर के बीच निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। हालांकि बसपा चुनाव को लेकर पहले ही अपनी तैयारी कर चुकी थी और चुनावी घोषणा होते ही उन्होंने अपने उम्मीदवार भी घोषित करने शुरू कर दिये है। उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर बसपा का विशेष जनपद है और यही से वह निकाय चुनाव की शुरूआत कर रहे है। आज पार्टी सुप्रीमों सुश्री मायावती के निर्देशानुसार श्रीमती खदीजा मसूद को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता जीजान से जुट चुके है। उन्होंने कहा कि बसपा पिछले लंबे समय से ईवीएम के बजाए बैलेटस से चुनाव कराने की मांग कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ईवीएम पर ही जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बसपा की लहर है और बसपा से ही सभी का मुकाबला है। उन्होंने कहा कि आज बसपा ने सहारनपुर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है, जिसमें खदीजा मसूद को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 50 से 60 हजार मतों के बीच खदीजा मसूद चुनाव जीतने जा रही है और आज हर वर्ग का समर्थन बसपा को मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कार्यक्रमों से अलग रहने के सवाल पर कहा कि यह संगठन का कार्य है और वह अन्य कार्यो में व्यस्त है। पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे है। अधिकांश सीटों पर बसपा अपना परचम लहराने जा रही है। वार्ता में उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, कोर्डिनेटर आशीर्वाद, पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व कोर्डिनेटर लोधी कुमार, एस आलम, शायान मसूद, शाजान मसूद प्रताप सिंह,बब्लू कुमार, मौ. उस्मान कुरैशी,इमरान प्रमुख, शरफराज राईन, लोकेश राणा, अनिल धारिया, राजेश गुलाटी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन