Ticker

6/recent/ticker-posts

आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन

आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज  में स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन

नकुड़-आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज  में स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन हुआ ।छात्र छत्राओं ने विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में चल रहे स्काउट गाइड्स शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति वीना गोयल ने किया।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री चंद्रशेखर मित्तल ने विद्यार्थियों को स्काउट्स गाइड्स के विषय में बताया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर विद्यालयों में होते रहने चाहिए ,क्योंकि ऐसे आयोजन में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों का न केवल सर्वांगीण विकास होता है ,विद्यार्थियों में देश प्रेम वे देश सेवा की भावना का विकास होता है प्रधानाचार्य अशोक शर्मा अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचर्या अर्चना गुप्ता ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड संस्था का धन्यवाद किया जिसमें असम से पधारे स्काउट ट्रेनिंग कमिश्नर बिटुपन राजवंशी स्टेट ट्रेनर सुमी सरकार ,शबनम बेगम को सम्मानित किया गया।इस मौके पर बच्चों ने स्टूडेंट्स ब्रिज बनाना,ह्यूमन एंबुलेंस बनाना, टेंट लगाना, सांस्कृतिक नृत्य  प्रस्तुत किये।इस अवसर पर सत्यम मित्तल ,देवेंद्र चौहान ,अनुज कुमार ,हिमांशु त्यागी आदि रहे।

रिपोर्ट- नदीम निजामी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन