अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन (राजनीतिक प्रकोष्ठ) के वार्षिक कार्यक्रम
नकुड़- अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन (राजनीतिक प्रकोष्ठ) के वार्षिक कार्यक्रम में सगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में राजीव धीमान को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
मंगलवार को नकुड़ में आयोजित की गई बैठक में पत्रकार नवीन धीमान, एडवोकेट पवन धीमान, सुरेंद्र धीमान, अमित धीमान, श्रवण धीमान आदि ने राजीव धीमान को गुरुग्राम लोकसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उधर फरीदाबाद में आयोजित हुए अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संगठन के वार्षिक कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महासचिव शिवदत्त जांगिड़ ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर जोर दिया। साथ हीउन्होंने राजीव धीमान निवासी गुरुग्राम को संगठन में जिम्मेदारी देते हुए संगठन का लोकसभा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया गया। नवियुक्त पदाधिकारी राजीव धीमान ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिमेदारी दी है वह उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने का काम करेंगे।रिपोर्ट-नदीम निजामी

0 टिप्पणियाँ