Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम व एसएसपी ने किया निर्वाचन नामांकन स्थल व बूथों का किया निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया निर्वाचन नामांकन स्थल व बूथों का किया निरीक्षण

बेहट-सहारनपुर- निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक अलर्ट है। डीएम व एसएसपी ने बेहट पहुंच नामांकन स्थल और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर पैनी नजर बनाए रखने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए ।

मंगलवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ विपिन ताडा मंगलवार को अचानक बेहट तहसील पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने तहसील भवन में बनाए गए निर्वाचन नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा नामांकन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। नामांकन स्थल के बाद डीएम व एसएसपी का काफिला मंडी रोड स्थित प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाई स्कूलों पर बनने वाले पोलिंग बूथों पर पहुंचा और निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट रमैया आर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायाब तहसीलदार संजय कुमार, इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन