निकाय चुनाव के लिए खरीदे गए अध्यक्ष व सभासद पद के नामांकन
बेहट-सहारनपुर- नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर पंचायत बेहट और नगर पंचायत छुटमलपुर के लिए नामांकन स्थल बेहट तहसील मुख्यालय में बनाया गया है। पहले दिन अध्यक्ष नगर पंचायत के कम और सभासद पद के लिए ज्यादा नामांकन खरीदे गए।
नगर निकाय चुनाव को लेकर बेहट तहसील मुख्यालय पर नामांकन स्थल बनाया गया है जहां से नगर पंचायत बेहट और नगर पंचायत छुटमलपुर के अध्यक्ष और सभासद पद के नामांकन किए जायेंगे। यही से नामांकन खरीद किए जायेंगे। छुटमलपुर नगर पंचायत के एआरओ अमित कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन खरीदे गए जबकि बेहट नगर पंचायत के एआरओ अतुल कुमार ने बताया कि यहां अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन नही खरीदा गया। सभासद पद के लिए कुल दस नामांकन खरीदे गए। आपको बता दे कि बेहट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में मात्र एक ही नगर पंचायत थी। लेकिन कुछ समय पहले छुटमलपुर को भी नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। छुटमलपुर नगर पंचायत के लिए पहली बार वोट डाले जाएंगे। तहसील मुख्यालय होने के चलते छुटमलपुर और बेहट दोनो के लिए नामांकन स्थल बेहट ही बनाया गया है।
रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम
0 टिप्पणियाँ