स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत किया गया जागरूकता रैली का आयोजन
बेहट-सहारनपुर-गांव सलेमपुर गदा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षा जागरूकता रैली एवं नामांकन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओ ने शिक्षा से प्रेरित करने वाले नारे "सब पढ़े सब बढ़े, आओ पढें आगे बढ़े" आदि लगाते हुए गांव के प्रत्येक गली मोहल्ले में अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोनिश कुमार ने बताया कि शिक्षा हर बच्चे का हक है इसीलिए सरकार के आदेश अनुसार 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा अनिवार्य है जिसके लिए प्राथमिक विद्यालयो एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में अपने बच्चों के नामांकन कराकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूर दिलवाये उन्होंने बताया कि आज सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। जिसके चलते स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षकों एवं निशुल्क ड्रेस,निशुल्क पाठ्यक्रम व निशुल्क मध्यान भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराएं।इस दौरान मुख्य रूप से सहायक अध्यापक बिंदरपाल सिंह, सहायक अध्यापक वीर सिंह, सहायक अध्यापक अनुज कुमार, सहायक अध्यापक ईश्वरचंद, शिक्षामित्र उषा सैनी व शिक्षामित्र केदारनाथ शर्मा सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ