अज्ञात चोरों ने की बाइक चोरी
तीतरों- कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार ड़ा0 फैज़ान के पिता के इंतक़ाल की खबर सुनकर अज्ञात चोरों ने सरसावा निवासी बजुर्ग की स्प्लेंडर बाइक चोरी कर पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है।
बुधवार को तीतरों के मौहल्ला महाजनान निवासी तीतरों के वरिष्ठ पत्रकार ड़ा0 फैज़ान के पिता हफ़ीज़ अहमद के अचानक हुए इंतक़ाल की खबर सुनकर आए रशीद अहमद पुत्र जमील निवासी सरसावा की सिल्वर कलर की स्प्लेंडर बाइक UP11 ---- 6924 को अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जब पीड़ित व्यक्ति वापस घर जाने के लिए अपनी बाइक लेने के लिए गया तो अपनी बाइक को ना पाकर उसके होश उड़ गए। मौक़े पर मौजूद जिम्मेदार लोगों व पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को फ़ोन से सूचना देकर बाइक बरामद करने की मांग की है। बताया जाता है कि पूर्व में भी इस मौहल्ले से बाइक चोरी होने की सूचनाएं मिली हैं।
रिपोर्ट -नदीम निजामी
0 टिप्पणियाँ