स्टेट हाईवे पर रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में तीन घायल
नागल-स्टेट हाईवे नागल में सोसायटी के निकट बाइक व ई रिक्शा की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए हैं। पांडोली निवासी रिक्शा चालक तालिब पुत्र मतलूब अपनी रिक्शा लेकर गागलहेड़ी की और जा रहा था कि जैसे ही वह सोसायटी के निकट पहुंचा तो पीछे तेज गति से आ रही बाइक यूपी 11 बीएस 0706 पर सवार युवकों से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे बाइक सवार दोनो युवक ऋतिक पुत्र सुखबीर निवासी नागल व छोटू पुत्र मुकेश निवासी गढ़ी ताजपुर व साथ ही रिक्शा चालक तालिब भी घायल हो गए जिनको राहगीरों व पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनो बाइक सवार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ