Ticker

6/recent/ticker-posts

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-देहात विधानसभा के विधायक आशु मलिक ने धमोला नदी के प्रदूषण से बढ़ रहे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के मुद्दे को उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति में उठाकर एक बड़ी पहल की है।  उनके लगातार प्रयासों के बाद स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने देहात क्षेत्र के 17 गाँवों से पानी के नमूने एकत्र किए, ताकि वैज्ञानिक रूप से यह जांच की जा सके कि पानी में मौजूद रसायनिक तत्व कैंसर जैसी बीमारी का कारण हैं या नहीं। इसी कड़ी में आज ग्राम घाना खंडी में एक विशाल कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 17 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की गई। शिविर में  मानसिक स्वास्थ्य, डेंगू-मलेरिया जागरूकता, एचआईवी, हेपेटाइटिस, पोषण, आयुर्वेदिक परामर्श, नेत्र परीक्षण, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सहित 11 से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविर में स्वयं मौजूद रहकर निरीक्षण करते हुए विधायक आशु मलिक ने बताया कि अब तक लगभग 455लोगों की जांच की गई, और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। विधायक आषू मलिक  कैंसर से लगातार हो रही मौतों पर जताई चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देहात क्षेत्र ने कई अपनों को इस बीमारी के कारण खोया है। उन्होंने नाम लेते हुए बताया गांव हरोड़ा के मुकर्रम प्रधान, साजिद चौधरी के भाई मोबिन चौधरी, ग्राम गुना के अकरम (जिनके परिवार के 5 सदस्य खो गए),घानाखंडी का 7 वर्षीय मासूम बच्चा,घुनना के 4 वर्षीय बच्चे, माहेश्वरी गांव की 16 वर्षीय बेटी की मृत्यु हो चुकी है। इन सभी की मौतें केवल आंकड़े नहीं बल्कि हमारे दिलों का दर्द और संघर्ष की असली वजह हैं। विधायक आषू मलिक ने कहा कि यह सिर्फ बीमारी के खिलाफ नहीं, भविष्य की लड़ाई है। षिविर  में जांच करने आये लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आषू मलिक ने कहा मैं आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह लड़ाई लड़ रहा हूँ। यह सिर्फ स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के भविष्य की रक्षा का संकल्प है। जनता के सहयोग से हम इस गंभीर बीमारी के खिलाफ जीत जरूर हासिल करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान