Ticker

6/recent/ticker-posts

पैट्रोल पम्प व तीन दुकाने सील

 पैट्रोल पम्प व तीन दुकाने सील

निगम ने बडे़ बकायादारों पर फिर कसा शिकंजा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने बडे़ बकायादारों पर एक बार फिर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। निगम की राजस्व टीम ने आज बेहट रोड स्थित एक पैट्रोल पम्प व तीन दुकानों को बकाया जमा न करने पर सील कर दिया। 

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की गयी। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने टैक्स जमा न करने पर आज अंबाला रोड स्थित तीन दुकानों को सील कर दिया। भवन स्वामी की ओर पिछले कई साल से करीब तीन लाख 43 हजार बकाया चला आ रहा था। इसके अलावा बेहट रोड पर इण्डियन ऑयल का एक पैट्रोल पंप भी सील कर दिया गया। पैट्रोल पंप स्वामी की ओर  निगम का करीब तीन लाख रुपये टैक्स बकाया चला आ रहा है।कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त बकायादारों को पहले बिल भेजे गए। उसके बाद डिमांड नोटिस और फिर रेड काॅर्नर नोटिस भेजे गए लेकिन बकायादारों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया। अतः नगरायुक्त के निर्देश पर आज उक्त पैट्रोल पंप एवं दुकानों को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान  राजस्व निरीक्षक मनीष चैहान, टीसी विजय नागपाल व आशीष आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, छूटे बच्चों को लगेगा टीका