Ticker

6/recent/ticker-posts

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी द्वारा सोमवार को जनपद के सभी थानों के विवेचकों की वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी मामलों को लेकर महत्वपूर्ण अर्दली बैठक आयोजित की गई।बैठक में जनपद में दर्ज विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, साइबर अपराध तथा वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन के सभागार मेें आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी ने कहा कि बढ़ते हुए साइबर एवं वित्तीय अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण वर्तमान समय की प्राथमिक आवश्यकता है। उन्होंने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।एसएसपी ने कहा कि तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग, बैंकिंग संस्थाओं से तालमेल, साइबर सेल के सहयोग तथा साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन के माध्यम से विवेचनाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार लाना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अनावश्यक विलंब, लापरवाही या शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आवश्यक सुझाव रखे और चल रही विवेचनाओं की प्रगति से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत सभी थानों में लंबित वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी