Ticker

6/recent/ticker-posts

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित

 

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

लखनऊ-स्पर्श प्रयास के सफलता के लिए संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के स्टूडियो मे एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया जिसमे स्पर्श पहल के प्रयासो पर चर्चा की गयी

पंकज मल्होत्रा ने बताया की अभी तक विभिन्न विद्यालयो के, 10000 से अधिक बच्चो को वाद्यो को छूने का मौका दे चुके है और वाद्यो को सहारनपुर मे ही बना कर उचित दामो मे बच्चो को उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने बताया कि  चुनिंदा 60 बच्चे जो की सात से 20 वर्ष के बच्चे है गहन प्रशिक्षण ले रहे है और उनके कुछ अभिभावक भी शास्त्रीय वाद्यो को सीख रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित