Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में आयी सात समस्याओं में से दो का हुआ निस्तारण

 जनसुनवाई में आयी सात समस्याओं में से दो का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आज जनसुनवाई में साफ-सफाई, अतिक्रमण व आवारा कुत्तों को पकड़वाने आदि आठ समस्याएं आयी, जिनमें से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का समाधान तत्काल करा दिया गया। शेश समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

जनसुनवाई के दौरान वार्ड 47 मौहल्ला काहरान निवासी राजीव तोमर ने मौ. कहारान में नालियों की सफाई कराने तथा तथा वार्ड 58 के दिनेश जैन ने जैन मंदिर के निकट साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्रों को भेजकर तत्काल सफाई कराते हुए समस्या का समाधान कराया। इसके अलावा वार्ड संख्या 41 चंदोबाई कॉलोनी निवासी गोपाल गोयल ने कॉलोनी में बंद पड़ी नाली खुलवाये जाने के लिए के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सम्बंधित सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।इसके अलावा वार्ड 19 न्यू गोपाल नगर निवासी संदीप ने विवाह समारोह आदि के दौरान सार्वजनिक रोड पर किये जाने वाले अतिक्रमण को हटवाने तथा वार्ड 58 मिश्रान स्ट्रीट खालापार के सचिन महेश्वरी ने मिश्रान से फूड प्रोसेसिंग यूनिट को हटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर अपर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड 04 जे जे पुरम की प्रमिला देवी ने ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। जनसुनवाई में मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद व सहायक नगरायुक्त जे पी यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित