मुठभेड़ महिला को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस कार्यवाही में लगी गोली, 01 बदमाश घायल/गिरफ्तार
रिपोर्ट-नदीम निज़ामी
सहारनपुर-दिन निकलने से पहले ही अम्बेहटा मे पुलिस से भीड़े बदमाश,पुलिस टीम पर फायर झोंकने के बाद भागने की कोशिश में एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल।
थाना नकुड़ के ग्राम टिडौली में गोली मारकर महिला को घायल करने वाले आरोपी को नकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । घटनाक्रम के अनुसार देर शाम चेकिंग के दौरान कस्बा अम्बहैटा में बाईपास गंगोह रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी तथा मोटर साइकिल से कस्बा अम्बहैटा की तरफ भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया । इसी दौरान बदमाशों की मोटर साइकिल अम्बहैटा कब्रिस्तान के पास फिसलकर गिर गई । जब पुलिस टीम बदमाशोें को पकड़ने के लिये बदमाशों के नजदीक पहुँची तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया । जवाबी फायरिंग में बदमाश को बाएं पैर में गोली लग गई । जिसे पुलिस टीम द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है व इसके अन्य दो साथी घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । घायल बदमाश की पहचान फैजान पुत्र नवाब निवासी नवाजपुर थाना नकुड़ के रूप में हुई है।

0 टिप्पणियाँ