Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना जनकपुरी पुलिस ने नाकाबंदी कर चलाया वाहन चैकिंग अभियान, मचा हड़कंप...

थाना जनकपुरी पुलिस ने नाकाबंदी कर चलाया वाहन चैकिंग अभियान, मचा हड़कंप...

रिपोर्ट-सुभाष कश्यप

सहारनपुर- डीआईजी अजय कुमार साहनी एवं एसएसपी विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में ज़िलें भर में सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने वाहन/सन्धिगद व्यक्ति जांच/चैकिंग अभियान चलाया, सभी थाना क्षेत्र में यह अभियान चौक, चोहराहे पर युद्धस्तर पर चलाया गया जिससे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया, आपकों बतादें इसी क्रम में एसपी सिटी के निर्देशन में शनिवार की देर शाम शहर में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, सीओ-2 के नेतृत्व में थाना जनकपुरी क्षेत्र टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार ने पुलिस बल के साथ माहीपुरा चौक पर चैकिंग अभियान चलाया, 

इस अभियान में तीन सवारी ले कर दौड़ रहे दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, नाबालिग वाहन चालकों को रोक कर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार ने उन्हें लगातार हो रहे सड़क हादसों की जानकारी देते हुए नाबालिगों को वाहन ना चलाने की हिदायत दी, इसके साथ ही अन्य वाहनों को रोककर चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, अभियान के तहत चौकी इंचार्ज पीयूष ने हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, पोपिन सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उनकी चेकिंग के साथ ही सन्धिगद व्यक्ति नजर आने पर तलाशी भी ली, इसके साथ ही उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।चौकी इंचार्ज पीयूष दीक्षित ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाने के दौरान पुलिस की जांच को देख कर भागने की कोशिश ना करें, हड़बड़ी में वाहन को मोड़ने और रफ्तार बढाने से हादसे का खतरा रहता है, घर से बाहर निकलने के दौरान वाहन का रजिस्ट्रेशन बुक, इन्श्योरेंस दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस साथ मे रखे, दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, यह आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध या अपराधी और अवैध कारोबार बर्दास्त नही किया जाएगा, सख्ती के साथ यह अभियान लगातार जारी रहेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन