मेगा अभियान चलाकर बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड.-जिलाधिकारी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
डीएम ने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले अभियान के बाद कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं निष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी निकायों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में जो अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है उसको 31 मार्च तक बनाए रखने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता है। उन्होंने जनपद की टीम, आवाम, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं का आव्हान करते हुए कहा कि जनपद को निरंतर प्रथम स्थान पर बनाने और प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में सभी अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रयास करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, परियोजना निदेशक श्री प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा सहित सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ