उत्तर प्रदेश की अंडर 14 टीम में मौ आमिश,आरव चौधरी,रुद्राक्ष शर्मा का हुआ चयन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मौ अकरम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाली अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश अंडर 14 टीम में सहारनपुर के तीन खिलाडियों का चयन होना सहारनपुर के लिए गर्व की बात है, चयनित होने वाले खिलाड़ियो में रुद्राक्ष शर्मा पुत्र सचिन शर्मा यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। रुद्रांश दाएं हाथ के बल्लेबाज है।मौ आमिश पुत्र बिलाल नवादा रोड,फतेहपुर जट निवासी है जिनके पिता जी एक किसान है , आमिश बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है। आरव चौधरी पुत्र कृष्ण चौधरी निवासी तहसील नकुड किसान परिवार से हैं।आरव दाएं हाथ के बल्लेबाज है। तीनों खिलाड़ियो का चयन होना निश्चित ही सहारनपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों,सभी कोचेस और खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अमर गुप्ता ,राजकुमार राजू , साजिद उमर,राजीव गुप्ता,पुण्य गर्ग , परविंदर सिंह , पाली कालड़ा,सैयद मशकूर , सत्यम शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, रणधीर कपूर,रवि सिंघल,योगेश गुप्ता,अमित सेठी, भूपेंद्र कछल्ल,विनय कुमार , सचिन सैनी ,अर्जुन चौहान,भावना तोमर, अर्जुन सिंह , रविश राठी , शोएब सिद्दीकी,प्रिंस पटेल,राज शेखर ,मुजीब अहमद,मृदुल गर्ग , आदि ने शुभकामनाएं दी।



0 टिप्पणियाँ