Ticker

6/recent/ticker-posts

मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया

 मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर  देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया

रिपोर्ट -राकेशअरोरा

मुजफ्फरनगर-मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन व जे वी पब्लिक स्कूल  सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में देशभक्ति से परिपूर्ण एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत कर देश भक्ति  की भावना पैदा की , यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई )ने दी है, उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  जनपद मुजफ्फरनगर के लिखित निर्देश पर पहुंची मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर  पर देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया 

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर, माननीय मंत्री जी ने मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों  के टैलेंट का लोहा माना भारतीय सेना की फौज में मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने देश भक्ति डांस प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया, इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल के विशेष अनुरोध पर मैजिक डांस अकैडमी की पुरी डांस टीम जे वी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पहुंची भारतीय सेना की ड्रेस में एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों ,सभी पदाधिकारी व सदस्यों  ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पुरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है, अरोरा अंडर गारमेंट्स मेकअप कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार  मार्केट मुजफ्फरनगर के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम, व डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बधाई  व शुभकामनाएं दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन