स्वर्ण पदक विजेता जीत सिंह को मुकेश चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट-नदीम निज़ामी
नकुड़-स्वर्ण पदक विजेता जीत सिंह को नकुड विधायक मुकेश चौधरी द्वारा सोल एवं प्रशस्ति पत्रदेकर किया सम्मानित।
नकुड़ के गांव रामगढ़ के रहने वाले गरीब परिवार के बेटे जीत सिंह पावरलिफ्टिंग एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीतने पर नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी और नगर पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने शोल उड़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया-और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की भी बात कही और कहा कि आने वाले गेम्स में जीत सिंह को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और कहा कि आगे चलकर अपने देश-जिले-गांव का नाम रोशन करें ऐसी कामना की इस मौके पर सेवाराम ढोलामाजरा मनीष चेयरमैन , नरेंद्र प्रधान, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास चौधरी , अध्यक्ष कंवरपाल चौधरी, मांगेराम ,मुकेश कुमार विनोद प्रधान ओमपाल धर्मसिंह विक्रम सिंह ,जसवीरसिंह ,नरेशकुमार , निर्मल सिंह , बिट्टू चौधरी ,विजयपाल अमित कुमार ,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ