Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में शिकायत सुनते हुए अपर नगरायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जनसुनवाई में शिकायत सुनते हुए अपर नगरायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम मेें आज संभव जनसुनवाई आयोजन में अपर नगरायुक्त ने लोगों की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। उनके आदेशों के अनुपालन में आज आयी 15 शिकायतों में से सात शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने आज जनसुनवाई संभव में शिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों को साफ-सफाई, सीवर व जलकल आदि शिकायतों पर तुरंत टीम भेजकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिस पर सफाई, सीवर, आदि की सात शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया तथा सड़क व नाला निर्माण आदि शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत पर अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।आज कुल 15 संदर्भ प्राप्त हुए, इनमें से सात संदर्भों का तत्काल निस्तारण कराया गया। संभव के दौरान आज आई शिकायतों में स्वास्थय विभाग से सम्बंधित 2, जलकल से सम्बंधित 3, निर्माण सम्बंधी 8, उद्यान व अतिक्रमण सम्बंधी एक-एक शिकायत प्राप्त हुई। अपर नगरायुक्त ने गत जनसुनवाई मेें आयी शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन