मंडी समिति के अभिरक्षक यशवीर सिंह की सेवानिवर्त्ति के अवसर पर किया सम्मानित
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मंडी समिति अभिरक्षक यशवीर सिंह की सेवा निवर्त्ति के अवसर पर अज़ीम मलिक के नेतृत्व में आढ़ती मंडी समिति कार्यालय पहुँचे और अभिरक्षक यशवीर सिंह को उनके शानदार कार्यकाल के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि सेवा निवर्त्ति के बाद भी ज़िम्मेदारी ख़त्म नहीं होती।अपने अनुभव से दूसरों की सहायता करनी चाहिए।अज़ीम मलिक ने कहा कि यशवीर सिंह जी ने मंडी समिति के आढ़तियों की समस्याओं का समाधान कराने में अहम भूमिका निभाई है।आढ़ती अपनी समस्या इन्हें बताते थे और ये उपयुक्त सलाह देते और समाधान कराते थे।यशवीर सिंह ने कहा कि रामपुर मनिहारान के लोगों ने बहुत सहयोग किया है जिससे यहाँ कार्य करने में आसानी रही।केवल आढ़ती ही नहीं बल्कि यहाँ के सभी नियम क़ानून को मानने वाले हैं।इस दौरान मंडी सचिव सुमन भारती, ज़हीर अहमद,अशोक चावला,इकबाल उर्फ छोटा प्रधान, सोनू शर्मा, मेहरबान आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ