Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा आदमी को हैवान बनने से रोकती है-शेरशाह आज़म

शिक्षा आदमी को हैवान बनने से रोकती है-शेरशाह आज़म 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आज यहां आल इंडिया मौलाना आज़ाद एजुकेशनल बोर्ड के तत्वावधान में मेधावी छात्रों व छात्राओं को पुरस्कृत एवं अतिथियों को मोमेन्टो को सम्मानित किये गये, यह कार्यक्रम पांच दिवसीय विन्टर इस्लामिक लर्निंग क्लासेज़ एवं छटे दिन दिन परिक्षा के फलस्वरूप आज सलाम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल स्थित पीर वाली गली  में सम्पन्न हुआ  संचालन एम.जमाल असलम सचिव बोर्ड एवं फ़ाउन्डर व मैनेजिंग डायरेक्टर ब्लू बर्ड स्कूल सहारनपुर ने किया जब कि अध्यक्षता फ़ैसल एडवोकेट ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीम द्वारा कुरान पाक के पाठ जाप से हुआ।

शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्य को बयान करते हुए एम.जमाल असलम ने कहा कि शिक्षा आदमी को इंसान बनाती है। प्रोफेसर पीर ज़ादा शेरशाह आज़म चेयरमैन बोर्ड ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा आदमी को हैवान बनने से रोकती है, जो संविधान के रचयिताओं का संघ था वे सब पढ़े लिखे थे, और जो उसमें अपनी मर्ज़ी के हिसाब से बदलाव लाते रहे भी पढ़े लिखे थे और हैं। और जो आज संविधान को बदलना के मंसूबे बना रहे हैं,वे भी पढ़े लिखे हैं , इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.जमील मानवी पूर्व जिला अध्यक्ष जमात इस्लामी सहारनपुर ने कहा कि अल्लाह का डर इंसान के दिल में तभी पैदा होगा जब वह तालीम असली सार को समझे और उसका उद्देश्य इंसानों की भलाई के लिए समझे। मौलाना अज़ीज़ुल्ला नदवी नाजिम ए आला ने कहा कि इंसानियत का क़त्ल करने और दुनिया को वहशी बनाने वाले सब पढ़े लिखे हैं ‌‌। सय्यद सिराज हुसैन अमीर मक़ामी जमात इस्लामी सहारनपुर ने कहा कि इन्सान विरुद्ध जितने भी वाद हैं उनकी जड़ वह तालीम है और वह नज़रिया है जो अपना अपनों का अधिकार वर्चस्व चाहते हैं। इस प्रोग्राम में बोलने वालों में श्रीमती नाहिद, श्रीमती तलत सरोहा, श्रीमती खुदीजा,डा.  आबिद हसन वफ़ा, महमूद असर व सुहेल अब्बासी फैसल स ईद मैनेजर सलाम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल आदि हैं। मेधावी छात्रों व छात्राओं में अन्य हसन,दिनुर्रहमान मुहम्मदी, मुस्कान शाह, सुबहान, मनतशा,शिज़ा हसन, इल्मा, यूसुफ़ ख़ान,फ़ारिज़, आयशा यूसुफ़ ज़ई,आमना यूसुफ़ ज़ई आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन