शिक्षा आदमी को हैवान बनने से रोकती है-शेरशाह आज़म
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्य को बयान करते हुए एम.जमाल असलम ने कहा कि शिक्षा आदमी को इंसान बनाती है। प्रोफेसर पीर ज़ादा शेरशाह आज़म चेयरमैन बोर्ड ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा आदमी को हैवान बनने से रोकती है, जो संविधान के रचयिताओं का संघ था वे सब पढ़े लिखे थे, और जो उसमें अपनी मर्ज़ी के हिसाब से बदलाव लाते रहे भी पढ़े लिखे थे और हैं। और जो आज संविधान को बदलना के मंसूबे बना रहे हैं,वे भी पढ़े लिखे हैं , इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.जमील मानवी पूर्व जिला अध्यक्ष जमात इस्लामी सहारनपुर ने कहा कि अल्लाह का डर इंसान के दिल में तभी पैदा होगा जब वह तालीम असली सार को समझे और उसका उद्देश्य इंसानों की भलाई के लिए समझे। मौलाना अज़ीज़ुल्ला नदवी नाजिम ए आला ने कहा कि इंसानियत का क़त्ल करने और दुनिया को वहशी बनाने वाले सब पढ़े लिखे हैं । सय्यद सिराज हुसैन अमीर मक़ामी जमात इस्लामी सहारनपुर ने कहा कि इन्सान विरुद्ध जितने भी वाद हैं उनकी जड़ वह तालीम है और वह नज़रिया है जो अपना अपनों का अधिकार वर्चस्व चाहते हैं। इस प्रोग्राम में बोलने वालों में श्रीमती नाहिद, श्रीमती तलत सरोहा, श्रीमती खुदीजा,डा. आबिद हसन वफ़ा, महमूद असर व सुहेल अब्बासी फैसल स ईद मैनेजर सलाम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल आदि हैं। मेधावी छात्रों व छात्राओं में अन्य हसन,दिनुर्रहमान मुहम्मदी, मुस्कान शाह, सुबहान, मनतशा,शिज़ा हसन, इल्मा, यूसुफ़ ख़ान,फ़ारिज़, आयशा यूसुफ़ ज़ई,आमना यूसुफ़ ज़ई आदि मौजूद रहे


0 टिप्पणियाँ