Ticker

6/recent/ticker-posts

जो पार्टी सैनी समाज को टिकट देगी समाज उसी का समर्थन करेगा-ओमपाल सैनी

जो पार्टी सैनी समाज को टिकट देगी समाज उसी का समर्थन करेगा-ओमपाल सैनी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिला इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा चुनाव में समाज के नेताओ को टिकट देने की मांग की गई और नए पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए गए। दिल्ली रोड स्थित के आर प्लाजा में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन की जिला इकाई द्वारा आयोजित बैठक का शुभारंभ ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने कहा कि आज हमें इस बात पर चिंतन करना होगा कि हमारी राजनीति में भागीदारी अधिक से अधिक किस प्रकार हो सके उन्होंने कहा कि सहारनपुर में दोनों लोकसभा सीट पर सैनी समाज के पांच लाख वोटर है , इसलिये जो पार्टी समाज को टिकट देगी समाज उसी का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और समाज को संघर्ष करके अपने नेताओं को मजबूत करना चाहिए। एडवोकेट विक्रम सिंह सैनी ने कहा समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि समाज को जागरूक करे। कर्म सिंह सैनी ने कहा कि हमारे समाज की अनदेखी सभी राजनीतिक पार्टियां कर रही है जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सैनी ने कहा की राजनीति में सैनी समाज की केंद्र में भागीदारी होनी चाहिए जिससे सैनी समाज का सम्मान हो सके और सहारनपुर और  कैराना लोकसभा सीट से सैनी समाज को ही टिकट दिया जाए । शिव कुमार सैनी व रविंदर सैनी ने कहाकि जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि समाज का अधिक से अधिक सहयोग करें और सभी लोग समाज को मिलकर मजबूत करें। महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी ने कहा अब समाज के हित मे महिलाओं को अधिक से अधिक आगे आना होगा । बैठक में एडवोकेट रफल सिंह सैनी, पंकज सैनी, सन्दीप सैनी ने भी सबोधित किया । बैठक में कौशल सैनी , संदीप सैनी, खेमचन्द सैनी,अजय सैनी,  ऋतु सैनी, कविता सैनी , परितोष सैनी,  श्याम सिंह सैनी,  सुरेंद्र सैनी,  मुल्की राज सैनी के अलावा समाज के सैकड़ो उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान