Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए की नारेबाज़ी

सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए की नारेबाज़ी 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने कुछ सफाई कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के समय मौजूद न होने पर गैरहाजरी का नोटिस जारी किया है।जिससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष सूरज वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सफाईकर्मियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी कर्मचारी नगर में सफाई व्यवस्था में लगे हुए थे।जिस कारण ध्वजारोहण के समय नगर पंचायत कार्यालय नहीं पहुंच सके।जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को गैर हाजिरी का नोटिस जारी किया है जो सरासर ग़लत है।कर्मचारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के समय नोटिस जारी करने वाले अधिशासी अधिकारी बृजेंद्र चौधरी व एक अन्य अधिकारी खुद भी ध्वजारोहण में शामिल नहीं थे।सफाई कर्मचारियों को नोटिस भेजना हिटलर शाही से कम नही है।संगठन के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों का का शोषण बर्दाश्त नही होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की नगर पंचायत प्रशासन या तो सफाई कर्मचारियों के प्रति अपने रवैये को बदल ले नहीं तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने समझा बुझाकर हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों को शांत कराया और मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी नर्सिंग होम एसोसिएशन सहारनपुर ब्रांच के डॉ डी के गुप्ता बने अध्यक्ष व डॉक्टर राहुल सिंह बने सचिव