राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनायी गयी पुण्यतिथि
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 13 फरवरी 2024 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति उनकी सच्ची सेवा के विषय पर प्रकाश डालते हुये यह संदेश दिया गया कि कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदना रखें तथा उनसे किसी भी प्रकार का भेद-भाव न रखें क्योंकि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की भांति एक बीमारी है जो एम0डी0टी0 दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाती है। यह किसी पाप का फल नहीं है। इस बीमारी की शुरूआत शरीर पर सुन्न-दाग से होती है और समय से इलाज कराने से विकलांगता नहीं आती है। इसके बाद कुष्ठ निवारण दिवस पर एक रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एल0ओ0 तथा समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्टाफ सम्मिलित हुये। जनपद में स्थापित निराश्रय कुष्ठ आश्रम खलासी लाईन, परमानंद कुष्ठ आश्रम, खलासी लाईन, जय दुर्गा कुष्ठ आश्रम दिल्ली रोड, निर्माण कुष्ठ आश्रम बेहट रोड में निवास कर रहे उपचारित कुष्ठ रोगियों को सामान्य दवाएं, मरहम पट्टी, एम0सी0आर0 चप्पल तथा कम्बल का वितरण करवाया गया।

0 टिप्पणियाँ