Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना नकुड़ पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया, कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 09 मोटर साइकिलें बरामद

थाना नकुड़ पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया, कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 09 मोटर साइकिलें बरामद

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बाल अपचारियों के गिरोह का भंडाफोड़ दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 09 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

कोतवाली सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को दौरान क्षेत्रा8अशोक कुमार सिसोदिया व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों मोटर साइकिल चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसमें 26 अक्टूबर को अंकुर कुमार निवासी नठौड़ी, 30 नवंबर को  आशीष कुमार निवासी भुरनी खतीरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार तथा 3 दिसंबर को अमीर अहमद निवासी इस्लामनगर ने अपनी अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की लिखित तहरीर कोतवाली में दी थी। तीनों घटनाओं में चोरों की पहचान नहीं हो सकी थी जिससे पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा था।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने टीम गठित कर 4 दिसंबर की देर शाम मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर गश्त और चेकिंग बढ़ाई। इसी दौरान सीडीएम हाई स्कूल के पास तीन बाल अपचारी संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्हें तुरंत पुलिस संरक्षण में लिया गया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हो गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कई अन्य स्थानों से भी मोटर साइकिलें चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने नयागांव रोड स्थित बंद पड़े एक पेट्रोल पंप से सात और चोरी की मोटर साइकिलें बरामद कर ली। जांच में सामने आया कि चोरी की छह मोटर साइकिलें अलग अलग स्थानों से उठाई गई थी, जिनकी ट्रेसिंग पुलिस द्वारा की जा रही है। बरामदगी को आधार बनाते हुए पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाल अपचारियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी नर्सिंग होम एसोसिएशन सहारनपुर ब्रांच के डॉ डी के गुप्ता बने अध्यक्ष व डॉक्टर राहुल सिंह बने सचिव