थाना जनकपुरी,थाना नकुड,थाना मण्डी एवम थाना गंगौह प्रभारियो की जबरदस्त कार्रवाई
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।
उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना जनकपुरी के उपनिरीक्षक जीतेन्द्र राणा, अशोक शर्मा एवम अशोक सिंह ने एक शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों कार्तिक उर्फ प्रथम पंत पुत्र राहुल शर्मा निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर बाजार,नितिन पुत्र राजू जाटव,सागर पुत्र सुरेश पाल दोनों ही निवासी फ्रेंडस कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार एवम अर्जुन शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार को एक चेकिंग के दौरान चोरी की एक टोटी,एक पाईप,टोटी की प्लेटें,4 नाजायज चाकू एवम चोरी की घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ किया गिरफतार।इस चोरी का खुलासा गत दिवस न्यू भगत सिंह कालोनी निवासी डेनी सक्सेना द्वारा अपने यहां हुई चोरी की रिपोर्ट थाना जनकपुरी लिखाने के बाद थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा किया गया। थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र शर्मा व बीरबल ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से पिछले 24 घंटे के दौरान चैकिंग के चलते एक कच्ची शराब माफिया विजय पुत्र भूप सिंह निवासी नसीराबाद को 44 लीटर कच्ची शराब,100 लीटर लहन जो मोके पर ही नष्ट किया गया तथा शराब बनाने के उपकरण दो प्लास्टिक की छोटी बड़ी जरीकेन,एक छोटा गैस सिलेंडर मय चुल्हा रेगूलर पाईप के,छोटा कटा हुआ टीन का ड्रम,मिट्टी की कटी हुई हांडी,एक तसला एवम दो फुट का पाईप के साथ गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान चिलकाना रोड स्थित गोल कोठी के पास से एक शराब माफिया शोएब पुत्र इंतजार निवासी सुल्तानपुर थाना चिलकाना को 12 बोतल अंग्रेजी शराब व्हीस्की चंडीगढ़ मार्का के साथ किया गिरफतार,जबकि मण्डी थाने के ही उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने एक शातिर वारंटी नदीम पुत्र निसार को किया गिरफतार।जबकि थाना गंगौह प्रभारी नावेन्द्र सिंह सिरोही की पुलिस टीम ने दो लोगों अरशद पुत्र असगर एवम जावेद पुत्र युनूस दोनों ही निवासी कस्बा गंगौह का शांतिभंग में किया चालान।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ