मण्डलायुक्त ने गणतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज,
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी को भारतीय गणतंत्र के संकल्प “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” की शपथ दिलायी गयी।
डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत का इतिहास बहुत पुराना है। इतनी विविधताओं को एक साथ सभी को एक ही धागे में पिरोने का माध्यम केवल संविधान ही है। एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए संविधान में दिए गये सिद्धान्तों एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए ही कार्य करने चाहिए। हम लोगों को न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए बल्कि कर्त्तव्यों को भी प्रमुखता देनी चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री सुरेन्द्र राम सहित आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ