Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, छूटे बच्चों को लगेगा टीका

उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, छूटे बच्चों को लगेगा टीका

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रदेश सरकार के निर्देश पर नवजात शिशुओं के पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से सोमवार से प्रदेशभर में उत्सव टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इसी क्रम में नेहरू मार्केट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर विधायक राजीव गुंबर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने अभियान का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरे दिसंबर माह तक चलेगा। अभियान के तहत उन बच्चों को चिह्नित कर टीके लगाए जाएंगे जिनका किसी कारणवश टीकाकरण अधूरा रह गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर टीके अवश्य लगवाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, छूटे बच्चों को लगेगा टीका