Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ताओं ने पूर्व राश्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप मनायी

अधिवक्ताओं ने पूर्व राश्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप मनायी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जमाल साबरी एडवोकेट पूर्व संयुक्त सचिव सहारनपुर अधिवक्ता ऐसोसिएसन के चैम्बर सिविल कोर्ट रजिस्ट्री कंपाउंड  में अधिवक्ता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जमाल साबरी एड‌वोकेट ने कहा कि अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर न्याय, अधिकार और समाजहित की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  आपकी प्रतिबद्धता और निरंतर सेवा ही हमारे न्याय तन्त्र को सुदृढ़ बनाती है। अपने ज्ञान, कौशल तथा भाषा शक्ति के आधार पर न्यायालय में अ-याय के विरुद्ध न्याय और समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहते है अधिवक्ता दिवस भारत के प्रथम राष्ट्र‌पति डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर मनाया जाता है जो स्वयं एक वकील थे।दिनेश चौधरी एड एवं अब्दुल रहमान एड ने कहा कि समाज में अधिवक्ताओं के महत्व को स्वीकार किया जाता है स्वतंत्रता संग्राम में भी वकीलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज को न्याय दिलाने में अग्रिम भूमिका में अधिवक्ता ही रहता है।कार्यक्रम दिनेश चौधरी एड, अब्दुल रहमान एड. शाहजमा एड, सन्दीप पंवार एड, अम्बुज चौधरी एड,आरिफ एड, सादिक एड, मुकेश कुमार एड, रुमन लाम्बा एड, शाबाना मलिक एड, शिवानी टैगोर एड, काजल, साकिब अली एड, विकास एड,फईम एड, गरिमा राणा एड.,राव खालिद एड,साकिर एड. अंकिता एड, नफीस एड, सोनू एड, मौ वाजिद एड, पूजा प्रजापति एड, आयशा एड,अभिषेक एड,वसीम एड, यस एड,आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, छूटे बच्चों को लगेगा टीका