जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मतदाताओं से की अपील, गणना प्रपत्र तत्काल भर कर दें, अंतिम तिथि का इंतजार न करें
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में रहकर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का सहयोग करने को कहा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान बीएलओ को निर्देशित किया कि वे प्राप्त होने वाले गणना प्रपत्रों को बिना विलंब डिजिटाइज करते रहें। साथ ही, फॉर्म कलेक्शन में लगे कर्मचारियों को मतदाताओं का सहयोग करने और भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्र पर जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि कोई भी मतदाता अपना प्रपत्र जमा करने से न छूटे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे स्वयं अपने फॉर्म भरकर तत्काल बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द डिजिटाइज किया जा सके। उन्होंने अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करने का आह्वान करते हुए कहा कि यथासंभव तत्काल अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दें, जिससे वे उन्हें ऑनलाइन फीड कर सकें।

0 टिप्पणियाँ