Ticker

6/recent/ticker-posts

सोफिया पब्लिक हाई स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

सोफिया पब्लिक हाई स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रताप नगर स्थित सोफिया पब्लिक हाई स्कूल एवं मुकुल अकैडमी इंग्लिश मीडियम के तत्वावधान में आज बड़े ही हर्षोल्लाह रंगारंग कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

स्कूल के प्रबंध निदेशक रविंद्र गुप्ता रवि बक्शी इलियास भारती व प्रवीण गुप्ता ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।।मुस्लिम ब्राइट कैरियर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलियास भारती ने  विजयी विश्व तिरंगा प्यारा पर शानदार गीत प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा हम सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं अमर शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उनके सपनों का भारत बनाने में सहायक होगा।  स्कूल की प्रबंधक शबाना सिद्दीकी ने बच्चों को बताया 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। कार्यक्रम में आए समाजसेवी रवि बख्शी ने ने कहा हमें अपने दायित्वों को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए हमारी पहचान हमारे संविधान से है संविधान हमें मुख्यतः स्वतंत्रता समानता और भाईचारे के बारे में बताता है। इस पुनीत अवसर पर रवि बक्शी को पगड़ी पहनते हुए सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रविंद्र गुप्ता ने किया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया फैजान सलमान हैदर राव का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन