जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र द्वारा सेन्ट्रल वेयर हाउस के गोदामों व प्रस्थान स्थल पराग डेरी के मैदान आदि का निरीक्षण किया गया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सोमवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र द्वारा सेन्ट्रल वेयर हाउस के गोदामों व प्रस्थान स्थल पराग डेरी के मैदान आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गोदाम के अन्दर के फर्श, टूटी खिडकी आदि बाहर की टूटी सडक आदि की मरम्मत व सभी उक्त स्थानों की साफ-सफाई के लिए संबंधित विभागो को निर्देश दिये गये। सी०डब्लू०सी० के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि समय रहते उक्त गोदामों को खाली कराने की व्यवस्था अभी से करा लें। निरीक्षण के समय श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी, श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) सहारनपुर, अपर नगर आयुक्त, न०नि०, पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, बेहट, नकुड, सहारनपुर, देवबन्द, अपर उप जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मानवेन्द्र सिंह, पी०डी० डीआरडीए, एआरटीओ, विद्युत विभाग के अधिकारी सी०डब्लू०सी० के प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ