Ticker

6/recent/ticker-posts

521 करोड़ 92 लाख का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित

 521 करोड़ 92 लाख का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित

महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम बोर्ड की बैठक में राकेश केमिकल चौक का नाम भगवान वाल्मीकि चौक करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि चौक का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा। पार्षद बरखा कल्याण व सीमा बहोत ने चौक की ओर ध्यान दिलाते हुए कार्य पूरा कराने और उसका सौंदर्यीकरण कराने के लिए बजट आवंटन की मांग का प्रस्ताव रखा था। जिस पर पूरे सदन ने इस पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव को पारित किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आश्वस्त किया कि भगवान वाल्मीकि चौक का कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा। 

महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुयी बैठक में वर्ष 2024-25 का 521 करोड़ 92 लाख रुपये का मूल बजट भी आज सर्व सम्मति से पारित किया गया। निगम कार्यकारणी पहले ही यह बजट पारित कर चुकी है। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता एवं सदन प्रभारी दिनेश यादव के संचालन में सम्पन्न हुयी बोर्ड बैठक में लेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने वर्ष 2024-25 का 521 करोड़ 92 लाख रुपये का मूल बजट पेश किया तो पार्षद मंसूर बदर ने प्रश्न उठाया कि क्या शहर की मलिन एवं गरीब बस्तियों के लिए भी कोई प्रावधान बजट में किया गया है। इस पर लेखाधिकारी ने बताया कि निर्माण विभाग व जलकल विभाग के अंतर्गत 25 प्रतिशत बजट इन बस्तियों के लिए अलग से रखा गया है। पार्षद अमित त्यागी ने निगम द्वारा संचालित पशुवधशाला को बंद करने का सुझाव रखा। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसा करने से अवैध पशु कटान को बढ़ावा मिलेगा। पार्षद मुकेश गक्खड़ ने भी सलाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने का सुझाव दिया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आश्वस्त किया कि पार्षदों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसके लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा। अभिषेक अरोड़ा ने पृथक गौवंश अन्तयेष्टि स्थल बनाने की मांग की। इस पर महापौर ने बताया कि उसके लिए निगम द्वारा कार्ययोजना बना ली गयी है और उसका प्रावधान बजट में रखा गया है। महापौर ने पार्षदों को यह भी जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम द्वारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से पेंट बनाने का प्लांट स्थापित हो गया है, जिसमें गुणवत्ता युक्त पेंट का निर्माण होगा और बाजार मूल्य से कम दरों पर यह उपलब्ध होगा। पार्षद अमित त्यागी, राजेंद्र कोहली, मनोज प्रजापति, सुनील पंवार, रविसेन जैन व संजय गर्ग ने अपने-अपने वार्डो में कुत्तों के काटे जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक कुत्तों का केवल बंध्याकरण किया जा सकता है, लेकिन उनका स्थान परिवर्तित नहीं किया जा सकता। जहां से उन्हें उठाया जायेगा, बाद में उन्हें वहीं छोड़ा जायेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार ने भी पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम को यह स्पष्ट कर दें कि कुत्तों को उन्हीं क्षेत्रों में वापिस छोड़ा जाएं जहां से उन्हें उठाया जाता है।

पार्षद दिग्विजय चौहान ने पशु डेयरियों का मुद्दा उठाया। जिस पर महापौर ने बताया कि उसके लिए नियम बना लिया गया है उसे जल्द ही लागू कराया जायेगा। इसके अलावा पार्षद चौहान ने पानी आपूर्ति हेतु क्षेत्रों के लिए बडे़ जनरेटर खरीदने तथा ढमोला किनारे के वार्डो में पैचिंग कार्य कराने, अमित त्यागी ने ढमोला किनारे के वार्डो में रहने वाले लोगों का एक साल का टैक्स माफ करने, सुधीर पंवार ने गत दिनों आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुलिया व सड़कों के लिए बजट आवंटित करने, नीरज शर्मा ने निगम की भूमि से कब्जों को मुक्त कराने, चौ.वीरसेन सिद्धू ने बेहट रोड पर दोनों तरफ के नालों से अतिक्रमण हटाने, राजकुमार ने चार वार्डो में पानी निकासी के लिए नालों का निर्माण कराने, अमित त्यागी ने अमृत योजना के तहत डाली गयी सीवर लाइन के अधूरे कार्य को पूरा कराने, संजय सैनी ने मोहन नगर से डबनीवाले कब्रिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने के लिए अलग से नाला बनवाने, के के बत्रा ने मंगल बाजार को ढमोला पटरी पर शिफ्ट करने, अनुज जैन ने चौक फव्वारा क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाकर वहां फव्वारा लगवाने की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त ने अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया। ढ़ोलीखाल के पार्षद रईस पप्पू ने ढोली खाल में जल निकासी के लिए नालों के निर्माण सहित विकास कराने की मांग की। सोपिन पाल ने गलीरा चौक का नाम अहिल्याबाई चौक रखने का सुझाव दिया। इसके अलावा राजू सिंह, नीरज शर्मा, मयंक गर्ग व गौरव कपिल ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए सुझाव दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन