बच्चों को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए- कुलदीप
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था इंडियन एजुकेशन जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान व बसपा नेता रविंद्र चौधरी ने किया।कुलदीप बालियान ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे शारिरिक और मानसिक विकास होता है।उन्होंने कहा कि अध्यापकों व अभिभावकों को बच्चों में बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा करनी चाहिए ताकि वे बड़े होकर देश के विकास योगदान दें और ज़िम्मेदार नागरिक बनें। रविंद्र चौधरी ने कहा इंडियन एजुकेशन जूनियर हाईस्कूल का स्टाफ छात्र छात्राओं के साथ कड़ी मेहनत करते हैं यह समय समय स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में उनकी प्रस्तुति से साबित होता है।इंडियन एजुकेशन जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राज किशोर सैनी ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा के साथ साथ खेल और संस्कार सिखाने पर फोकस रखती है।उन्होंने कहा हम बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत करने का प्रयास करते हैं।इस दौरान स्कूल का स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ