हिंदी मीडियम स्कूल संचलक आज भुखमरी के कगार पर-डॉ अशोक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर - 62 फुटा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक महानगर अध्यक्ष गययूर आलम की अध्यक्षता व प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि मान्यता प्राप्त हिंदी मीडियम स्कूल संचलक आज भुखमरी के कगार पर है अभी कोरोना काल से उभर नहीं पा रहे की समर वेकेशन गर्मियों की छुट्टियों का अभिभावक फीस नहीं दे रहे हैं इधर विंटर वेकेशन मात्र 15 दिन की होती थी जनवरी का पूरा महीना गुजर चुका है हमारे स्कूलों से संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वेतन के लिए निजी स्कूलों के संचालकों पर दबाब बना रही है स्कूली बच्चे नहीं आएंगे तो फीस नहीं आ रही इस प्रकार शिक्षकों को वेतन कहां से दिया जाए सरकार हमें कोई वित्तय सहायता अनुदान एवं मानदेय नहीं देती इस प्रकार सरकारी आदेशों को मानने के लिए हमें बाध्य नहीं किया जा सकता जिलाधिकारी महोदय हमारे शिक्षकों को वेतन देने की जिम्मेदारी ले तो हम आदेशों का पालन करने के लिए तैयार है दूसरा आरटीई के दुर्बल वर्ग के बच्चे 25 परसेंट फीस नहीं दे रहे हैं उन्हें भी निशुल्क पढाना पड़ रहा है सरकार ने गरीब बच्चों की ड्रेस व किताबों की प्रति र्पूर्ति भी नहीं गत पांच वर्षों से दी जा रही है गत 3 वर्षों से फीस प्रतिपूर्ति नहीं आई है त्रिपूर्ति भी 11 महीने की दी जा रही है जबकि सरकारी अध्यापकों को 12 महीने का वेतन देते हैं गत वर्षो में त्रिभाषा संस्कृत अनुदान दिया जाता था सरकार ने वह भी बंद कर दिया है निजी स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं बहुत से स्कूल बंद हो चुके हैं और बहुत से स्कूल बंद होने के कगार पर है इस प्रकार प्रातः 10:30 बजे से 2:30 बजे तक अपने अपने स्कूलों को खोल कर अपने-अपने शिक्षकों को फीस आने के उपरांत वेतन देकर उनके परिवार का पालन पोषण की जिम्मेदारी का निर्वाहन करें यदि जिला प्रशासन ने हमें और मजबूर किया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगीबैठक को को जिला अध्यक्ष के पी सिंह प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत महानगर अध्यक्ष गयूर आलम मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता अशोक कुमार मंडल अध्यक्ष पदम खटाना अशोक सैनी महामंत्री हंस कुमार दिनेश रूपडी संगठन मंत्री ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मुजाहिद नदीम मोहम्मद अहमद आसीम मलिक भोपाल सिंह प्रीतम सिंह शिवकुमार मालियान जितेंद्र गोरियन एडवोकेट शशिकांत शर्मा महिला जिला अध्यक्ष शबाना सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष खतीजा तौकीर श्रीमती उमा बतला श्रीमती ममता धीमान आदि उपस्थित रहे
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि मान्यता प्राप्त हिंदी मीडियम स्कूल संचलक आज भुखमरी के कगार पर है अभी कोरोना काल से उभर नहीं पा रहे की समर वेकेशन गर्मियों की छुट्टियों का अभिभावक फीस नहीं दे रहे हैं इधर विंटर वेकेशन मात्र 15 दिन की होती थी जनवरी का पूरा महीना गुजर चुका है हमारे स्कूलों से संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वेतन के लिए निजी स्कूलों के संचालकों पर दबाब बना रही है स्कूली बच्चे नहीं आएंगे तो फीस नहीं आ रही इस प्रकार शिक्षकों को वेतन कहां से दिया जाए सरकार हमें कोई वित्तय सहायता अनुदान एवं मानदेय नहीं देती इस प्रकार सरकारी आदेशों को मानने के लिए हमें बाध्य नहीं किया जा सकता जिलाधिकारी महोदय हमारे शिक्षकों को वेतन देने की जिम्मेदारी ले तो हम आदेशों का पालन करने के लिए तैयार है दूसरा आरटीई के दुर्बल वर्ग के बच्चे 25 परसेंट फीस नहीं दे रहे हैं उन्हें भी निशुल्क पढाना पड़ रहा है सरकार ने गरीब बच्चों की ड्रेस व किताबों की प्रति र्पूर्ति भी नहीं गत पांच वर्षों से दी जा रही है गत 3 वर्षों से फीस प्रतिपूर्ति नहीं आई है त्रिपूर्ति भी 11 महीने की दी जा रही है जबकि सरकारी अध्यापकों को 12 महीने का वेतन देते हैं गत वर्षो में त्रिभाषा संस्कृत अनुदान दिया जाता था सरकार ने वह भी बंद कर दिया है निजी स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं बहुत से स्कूल बंद हो चुके हैं और बहुत से स्कूल बंद होने के कगार पर है इस प्रकार प्रातः 10:30 बजे से 2:30 बजे तक अपने अपने स्कूलों को खोल कर अपने-अपने शिक्षकों को फीस आने के उपरांत वेतन देकर उनके परिवार का पालन पोषण की जिम्मेदारी का निर्वाहन करें यदि जिला प्रशासन ने हमें और मजबूर किया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की होगीबैठक को को जिला अध्यक्ष के पी सिंह प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत महानगर अध्यक्ष गयूर आलम मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता अशोक कुमार मंडल अध्यक्ष पदम खटाना अशोक सैनी महामंत्री हंस कुमार दिनेश रूपडी संगठन मंत्री ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मुजाहिद नदीम मोहम्मद अहमद आसीम मलिक भोपाल सिंह प्रीतम सिंह शिवकुमार मालियान जितेंद्र गोरियन एडवोकेट शशिकांत शर्मा महिला जिला अध्यक्ष शबाना सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष खतीजा तौकीर श्रीमती उमा बतला श्रीमती ममता धीमान आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ