Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को पाल्ली कालड़ा व वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान ने दी शुभकामनाएं

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को पाल्ली कालड़ा व वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान ने दी शुभकामनाएं 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

लखनऊ -यूपी के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में प्रशांत कुमार ने संभाला प्रभार नवनियुक्त डीजीपी अपराधियों पर सख्त और शांति व्यवस्था के पक्षधर हैं नवनियुक्त डीजीपी...

पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाल्ली कालड़ा व वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान ने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी  प्रशांत कुमार को शुभकामनाएं दी उत्तर प्रदेश में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कद बढ़ा दिया गया है । इससे पहले उन्हें एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को अब यूपी पुलिस का नया डीजीपी बना दिया गया है । उन्हें 2023 के दिसंबर माह में ही यूपी पुलिस का नया एडीजी बनाए गया था । वहीं एक बार फिर उनका प्रमोशन एक माह के बाद हो गया ।अब उन्हें यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दे दी गई है। इससे पहले उन्हें राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान हुआ था । प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान में हुआ था । आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए , एमएससी औक एमफिल की डिग्री पूरी की थी ।आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था। लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच सिंघम के नाम से मशहूर हैं । प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एडीजी के पद पर कार्यरत थे । आईपीएस प्रशांत कुमार का जनपद सहारनपुर से भी काफी लगा हो रहा है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए प्रदान किया गया था। इसके लिए उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी थी । अब उन्हें राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान भी हो चुका हैं। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशांत कुमार को एडीजी का पद दिया गया था। इसलिए उनका एक बार फिर प्रमोशन कर उन्हें यूपी पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है। प्रशांत कुमार सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा