Ticker

6/recent/ticker-posts

खेती व पशुपालन संबंधी सेमिनार हुआ आयोजित

खेती व पशुपालन संबंधी सेमिनार हुआ आयोजित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आईटीआई परिसर में आयोजित भव्य मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उप निदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार द्वारा खेती व पशुपालन कार्य से जुडे हुए कृषको का सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार में कृषि विज्ञान केन्द्र, कम्पनी बाग के वैज्ञानिक डा0 सुखवीर सिंह, डा0 विरेन्द्र सिंह, डा0 मनोज सिंह के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए खेती के व्यवसाय को उन्नत करने के तरीके से अवगत कराया गया तथा किस मौसम में किस दवाई का इस्तेमाल किया जाना चाहिए यह भी किसान भाईयों को अवगत कराया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील द्वारा बताया गया कि किसान किस तरीके से पशुओ की देखभाल करें तथा समय-समय पर दवाईयों का सेवन नियमित रूप से पशुओ को देना सुनिश्चित करें। अंत में आयोजक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एस0एल0 अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथिगणों एवं कृषक भाईयों का धन्यवाद प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा