Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल का कार्य एक सराहनीय कदम-डाक्टर पूजा शर्मा

ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल का कार्य एक सराहनीय कदम-डाक्टर पूजा शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में नेत्र सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर पूजा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल का कार्य एक सराहनीय कदम है।

सोमवार को दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर स्थित डाक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में उपलब्ध मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेत्र सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर पूजा शर्मा, आई हॉस्पिटल के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डाक्टर शालिन्दर सभरवाल नई दिल्ली, डाक्टर श्रॉफ लेबोरेट्री सर्विसेज नेटवर्क नई दिल्ली के डायरेक्टर डाक्टर अर्पण गांधी, डाक्टर सीमल गोयल, विनय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ पूजा शर्मा ने कहा कि डाक्टर श्रॉफ चैरिटी आईं हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए किया गया कार्य सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया है वह नेत्र रोगियों के कॉर्निया ईलाज के लिए वरदान साबित होगा। सहायक प्रशासक विनय कुमार ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल पूर्ण समर्पण के साथ रोगियों की सेवा कर रहा है।सहारनपुर के रोगियों के साथ साथ निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी लाभान्वित कर रहा है।इस दौरान आभा गौर, रीना चन्द्रा,राखी नथावत, प्रेम सिंह, अनिल ठाकुर, डाक्टर सफीना सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भोलों की सेवा मेंं कोई कसर न रहे बाक़ी -बृजेश सिंह